सुपौल। निर्मली थाना की पुलिस ने बुधवार को नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 3 स्थित पोखरा के पास एक बाइक सवार तस्कर को 30 बोतल देसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार युवक महुआ से शराब की तस्करी कर निर्मली शहर में प्रवेश कर रहा है।
सूचना मिलते ही गश्ती पर तैनात पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक ग्लैमर बाइक सवार युवक को देखा और बाइक को रोककर उसकी डिक्की की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने 30 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मझारी पंचायत के महुआ वार्ड 3 निवासी सुमरीत कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने तस्करी की बात स्वीकार की। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं