सुपौल। कृषि विभाग की टीम ने सोमवार को भीमनगर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में 30 किसानों के बीच सरकार द्वारा अनुदानित दर पर मसूर बीज का वितरण किया। इस कार्यक्रम में बसंतपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक सह फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार और राजीव रंजन उपस्थित थे।
इस दौरान, किसानों को विभाग द्वारा जारी ओटीपी के आधार पर मसूर बीज प्रदान किया गया। फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रबी मौसम में खेती को बढ़ावा देने के लिए यह वितरण किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि विभाग ने बीआरबीएन डीलर, सिमराही बाजार स्थित धरतीधन को अधिकृत किया है, वहीं बसंतपुर प्रखंड के लिए भीमनगर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स को प्राधिकृत डीलर के रूप में चुना गया है।
किसान अब ऑनलाइन आवेदन करके विभाग द्वारा जारी ओटीपी दिखाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। 'पहले आओ, पहले पाओ' की प्रणाली के तहत, जो किसान पहले आएंगे, उन्हें आसानी से मसूर बीज मिल सकेगा। हालांकि, गेंहू बीज अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। कृषि विभाग की ओर से यह कदम किसानों को दलहन की खेती में मदद करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे रबी मौसम में फसल उत्पादन में वृद्धि हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं