Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : 3 दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन सम्पन्न, अंतिम दिन 111 अभ्यर्थियों ने दाखलि किया पर्चा




सुपौल। आगामी 3 दिसम्बर को प्रतापगंज प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 21 और कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए 90 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए।

बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भवानीपुर दक्षिण में अध्यक्ष पद के लिए 2, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 15, तेकुना में अध्यक्ष पद के लिए 1, सदस्य पद के लिए 11,गोविंदपुर में अध्यक्ष पद के लिए 5, सदस्य पद के लिए 13,श्रीपुर में 3 अध्यक्ष और 20 सदस्य पद के लिए, सुर्यापुर में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए 10, चिलौनी दक्षिण में 4 अध्यक्ष पद के लिए और 10 सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चे दाखिल किए गए। सुखानगर में अध्यक्ष पद के लिए 4 और सदस्य पद के लिए 11 नामांकन प्राप्त हुए।

इस बार सबसे खास घटना यह रही कि सुखानगर पंचायत से एक ही परिवार के तीन सदस्य - सास, ससुर और बहु  ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। आरओ श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि तेकुना पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एकल नामांकन और 11 सदस्य पदों के लिए एकल नामांकन दाखिल किए गए, जिससे यह पद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

नामांकन के अंतिम दिन सुबह से ही अभ्यर्थियों की बड़ी भीड़ देखी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुअनि अंजली कुमारी, राजेश्वर कुमार, विकास कुमार, शर्मा पासवान समेत शस्त्रबल के जवान और चौकीदार तैनात थे।


कोई टिप्पणी नहीं