Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, 29 नवंबर को होगा मतदान




सुपौल। राघोपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए 16 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। आगामी 29 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान, प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्सों में अध्यक्ष पद पर केवल एक-एक नामांकन हुआ है, जिससे इन पैक्सों में अध्यक्ष निर्विरोध होने की संभावना जताई जा रही है। इन पैक्सों में सिमराही उत्तर से राधेश्याम साह, सिमराही दक्षिण से दिनेश कुमार और फिंगलास पंचायत से रमेश प्रसाद यादव का नामांकन हुआ है।

निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भारी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न पैक्सों से कुल 98 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया, जिनमें से करजाईन पैक्स से 3, बायसी से 2, परमानंदपुर से 3, बौराहा से 6, हरिराहा से 5, मोतीपुर से 3, विशनपुर दौलत से 4, फिंगलास से 1, सिमराही उत्तर से 1, सिमराही दक्षिण से 1, रामविशनपुर से 5, राघोपुर से 6, देवीपुर से 5, धरहरा से 4, डुमरी से 2, हरिपुर से 2, हुलास से 7 और चंपानगर से 8 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। वहीं सदस्य पद पर भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जहां दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात थे। अब नामांकन फॉर्म की संवीक्षा 19 और 20 नवंबर को की जाएगी, जिसके बाद 22 नवंबर को नामांकन वापसी होगी और चुनावी चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान 29 नवंबर को होगा।


कोई टिप्पणी नहीं