सुपौल। एनएच 27 पर भपटियाही पंचायत के पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क के पास बुधवार को ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल्याणपुर गांव की ओर से आ रहा ट्रक एनएच 27 के कट के पास मोड़ ले रहा था, तभी निर्मली प्रखंड के दिघिया गांव से मखाना खेती में मजदूरी करने के बाद ऑटो में सवार होकर लोग राघोपुर थाना क्षेत्र के परसनमा गांव जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में परसनमा गांव के वार्ड 6 निवासी लाल शर्मा (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना में घायल होने वालों में परसनमा गांव के प्रभु सरदार (48), पिपराही गांव के राजेश चौधरी (50), सिमराही वार्ड नंबर 3 निवासी लक्ष्मी सरदार (35), श्याम सरदार (30), और देवनारायण सरदार (30) शामिल हैं। सभी घायलों को भपटियाही थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय ने उनका इलाज किया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण सभी को सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया।
भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक लाल शर्मा का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं