सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड में बुधवार को पैक्स चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 25 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान 9 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए और 16 ने कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न पंचायतों से नामांकन किए गए हैं, जिनमें भवानीपुर दक्षिण से 1, गोविंदपुर से 3, चिलौनी दक्षिण से 2, श्रीपुर से 1, और सुखानगर से 2 प्रत्याशी शामिल हैं।
पहले दिन मंगलवार को कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ था, लेकिन बुधवार को उम्मीदवारों ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना पर्चा दाखिल किया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने नामांकन पर्चा दाखिल करने आए प्रत्याशियों की जांच की और उन्हें नामांकन टेबल तक पहुंचाया।
नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रखंड कार्यालय में तीन टेबल लगाए गए हैं और प्रत्येक टेबल पर अलग-अलग सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) के नेतृत्व में कर्मियों की नियुक्ति की गई है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और पुलिस इंस्पेक्टर अनुप्रिया ने भी स्थल पर जाकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।
आरओ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 21 नवम्बर तक जारी रहेगी। इसके बाद 22-23 नवम्बर को नामांकन की संवीक्षा की जाएगी और 26 नवम्बर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि भी 26 नवम्बर है।
कोई टिप्पणी नहीं