सुपौल। बलुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हयात बिरयानी कॉर्नर के पास वीरपुर-उदयकिसनगंज एसएच 91 मार्ग पर 240 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब बरामद की। इस कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी मो शाबीर है।
जानकारी के अनुसार, बलुआ पुलिस को विशनपुर शिवराम चौक से बाजार की ओर निर्मली की दिशा में दो तस्करों द्वारा अपाचे बाइक पर शराब ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएच 91 मार्ग पर नाकेबंदी की और बाइक का पीछा किया। इस दौरान पुलिस ने शराब से लदी बाइक सहित एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। जांच में पुलिस ने 240 बोतल शराब बरामद की, और शराब में इस्तेमाल होने वाली अपाचे बाइक भी जब्त की। बलुआ थाना के पुअनि हंस राज मुकुल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं