सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा पुलिस ने गश्ती के दौरान डगमारा टोला स्थित एक फोटो स्टूडियो के सामने से 20 बोतल एसी ब्लैक विदेशी शराब जब्त किया। डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्ती पर थी, तभी डगमारा टोला के पास शराब की तस्करी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने 20 बोतल एसी ब्लैक विदेशी शराब बरामद की, जहां प्रत्येक बोतल की मात्रा 3.75 एमएल थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त शराब को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
निर्मली : डगमारा पुलिस ने गश्ती के दौरान बरामद किया 20 बोतल विदेशी शराब
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं