सुपौल। अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के तत्वाधान में सदर प्रखंड के हरदी दुर्गा स्थान परिसर में वार्षिक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महासभा के सभापति घिनाय प्रसाद यादव ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2025 में कोशी प्रमंडलीय भगैत महासम्मेलन का आयोजन मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सुखासन में किया जाएगा। यह महासम्मेलन 10 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोशी प्रमंडल के सैकड़ों भगैत मंडलियाँ भाग लेंगी।
अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के प्रवक्ता डॉ. अमन कुमार ने इस आयोजन की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भगैत समाज के लिए धार्मिक और सामाजिक शुद्धता का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि धर्म, आपसी सद्भाव और एकता का प्रतीक है, और सभी धर्मों के धार्मिक स्थल एक समान हैं, जिनका सम्मान सभी को करना चाहिए।
डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म से ज्ञान, मुस्लिम धर्म से शक्ति, ईसाई धर्म से प्रेम, बौद्ध धर्म से शांति, जैन धर्म से अहिंसा और सिख धर्म से आनंद व पवित्रता को अपनाने की आवश्यकता है, ताकि एक आदर्श समाज की स्थापना हो सके। बैठक में महंत गजेन्द्र प्रसाद यादव, भुवनेश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव, चंदेश्वरी यादव, अनंत लाल यादव समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस महासम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अपनी सहमति जताई और इसके महत्व को रेखांकित किया।
कोई टिप्पणी नहीं