सुपौल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सोमवार को भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के 10 प्लस टू विद्यालयों में इंटरमीडिएट 2025 की सेंटअप परीक्षा प्रारंभ हो गई। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में कुल 392 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिनमें से 120 छात्र विज्ञान संकाय और 272 छात्र कला संकाय से थे।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह परीक्षा 11 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। सेंटर परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त माहौल में लिया जा रहा है। सोमवार को पहले दिन की परीक्षा में विज्ञान संकाय में फिजिक्स और कला संकाय में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली गई, जबकि दूसरी पाली में केमिस्ट्री और इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई।
इस मौके पर शिक्षक निशा कुमारी, अविनाश कुमार, विशाल कुमार, शकील उर रहमान, दीक्षा कुमारी, अर्चना कुमारी, रामकृष्ण ठाकुर, बब्बन कुमार, दिलीप कुमार, रोशन कुमार झा, शाहिद आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं