सुपौल। सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकास मित्रों और स्थानीय साधनों (एलएस) के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर चर्चा की गई।
बैठक में बीडीओ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए आयोजित की गई है।
इंद्रवीर कुमार ने निर्देश दिए कि 01 जनवरी 2025 को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष होगी, उनके नाम को एक महीने के भीतर मतदाता सूची में जोड़ना अनिवार्य है। उन्होंने महिलाओं के नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया, यह कहते हुए कि महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत अधिक होती है।
उन्होंने उपस्थित कर्मियों से अपील की कि वे 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों की पहचान करें और उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें। इस तरह से चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं