सुपौल। क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों से संपर्क किया जा रहा है। इस अभियान में क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर और जिला सह मंत्री मणिकांत चौधरी द्वारा आरएसएम पब्लिक स्कूल और राधेश्याम पब्लिक स्कूल से मिलकर बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए आग्रह किया गया।
आरएसएम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष भी विद्यालय से अधिक से अधिक बच्चों की परीक्षा में सहभागिता होगी, जैसा कि पिछले वर्षों में हुआ था। वहीं, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के संरक्षक डॉ. विभाष चन्द्र मिश्रा ने क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और वे भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होंगे।
प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष उत्तर बिहार प्रांत में सुपौल जिले के अयांश आनंद ने कोशी कमिश्नरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया था। इस बार भी सुपौल जिले के बच्चे अखिल भारतीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इस आशा के साथ अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक www.kreedabharati.org पर उपलब्ध है, जहां बच्चे स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस प्रयास को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा भारती की टीम शिक्षण संस्थानों से लगातार संपर्क कर रही है और बैनर, पोस्टर और हैंड बिल के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं