Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पैक्स चुनाव 2024 के लिए मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण




सुपौल। पैक्स चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय और बबुजन विशेश्‍वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो पालियों में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारियों और बबुजन विशेश्‍वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देशानुसार, 12 से 15 नवंबर तक सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीठासीन पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, पीसीसीपी और मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, बबुजन विशेष्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम मतदान पदाधिकारी और तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी गयानंद यादव ने बताया कि पैक्स निर्वाचन के लिए विभिन्न पदों के मतपत्रों के रंग निर्धारित किए गए हैं। अध्‍यक्ष पद के मतपत्र का रंग लाल, सामान्य सदस्य के मतपत्र का रंग नारंगी, पिछड़ा वर्ग सदस्य के मतपत्र का रंग हरा, अति पिछड़ा वर्ग के मतपत्र का रंग सफेद और अनुसूचित जाति/जनजाति के मतपत्र का रंग आसमानी होगा। सभी मतपत्र काले रंग से मुद्रित होंगे।


नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्वों के बारे में बताया। इसके अलावा, मतपत्रों के विभिन्न प्रपत्रों को भरने, डायरी, घोषणा, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा आदि से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया। मास्टर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने मतपेटी संचालन और मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दलों के कार्यों के बारे में जानकारी दी।


मास्टर प्रशिक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदाता सूची की चिह्नित प्रति के प्रभारी होंगे और वे इपिक (EPIC) तथा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों के आधार पर मतदाता की पहचान करेंगे। इसके बाद, वे अध्यक्ष पद के लिए मतपत्र भी निर्गत करेंगे।

 
सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह और बबुजन विशेष्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राहुल चंद्र चौधरी को नियुक्त किया गया है।

यह प्रशिक्षण चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों और कार्यों को सही तरीके से निभाने के लिए तैयार करेगा, ताकि आगामी पैक्स चुनाव सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं