सुपौल। छातापुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत मंगलवार को भी नामांकन प्रक्रिया शांति व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। दूसरे दिन कुल 41 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए और 66 उम्मीदवारों ने विभिन्न सदस्य पदों के लिए नामांकन पर्चे दाखिल किए। अब तक अध्यक्ष पद पर 60 तथा सदस्य पदों पर 87 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्वक संचालित करने के लिए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता और सीओ सह एआरओ राकेश कुमार सहित अन्य प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों ने सक्रिय रूप से काम किया। चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए छह नामांकन टेबल लगाए गए थे, जहां उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, जिसमें सहायक थानाध्यक्ष मो. साहिद के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही, सड़क पर भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय रही।
अभ्यर्थियों की सहायता के लिए नामांकन स्थल पर हेल्प डेस्क का भी इंतजाम किया गया था, जहां प्रधान सहायक रामनारायण झा ने अभ्यर्थियों के सवालों का समाधान किया।
पैक्स निर्वाचन के अंतर्गत 18 पैक्स में चुनाव होंगे, और इसके बाद नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि बुधवार को नामांकन का तीसरा और अंतिम दिन निर्धारित है, जिसके बाद प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं