सुपौल। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित खेल महोत्सव उमंग 2024-25 में कॉलेज फैकल्टी ने भी अपनी भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा समेत अन्य फैकल्टी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
मैच टीम ए और टीम सी के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। टीम सी में डॉ. चंद्रशेखर कुमार, आशीष आनंद, आनंद प्रकाश, अर्जुन कुमार महतो और पंकज कुमार सिंह शामिल थे। इस मुकाबले में टीम सी ने विजय हासिल की। फैकल्टी की इस भागीदारी ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं