Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : प्रखंड में पैक्स निर्वाचन 2024 की मतदान तैयारियां अंतिम चरण में, 16 पैक्सों में होगा मतदान




सुपौल। छातापुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत होने वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पहले 18 पैक्सों में मतदान होने की योजना थी, लेकिन नामांकन, संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 16 पैक्सों में ही मतदान होगा। यह मतदान 26 नवंबर को होगा।

प्रखंड निर्वाचन शाखा के अनुसार, 16 पैक्स के कुल 50 बूथों पर 30,509 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए कुल 76 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 176 पदों पर मतदान होना था, लेकिन सदस्य पद के 105 सीटों पर केवल एक-एक प्रत्याशी शेष रहने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है।

बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि छातापुर पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण और चरणै पैक्स में सदस्य पद के लिए कोरम पूरा नहीं होने से केवल 16 पैक्सों में मतदान होगा। मतदान की तैयारियां अंतिम रूप से की जा रही हैं। मतपेटियां तैयार हैं और बूथों पर भेजने की तैयारी चल रही है।

24 नवंबर को सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में पार्टी मिलान किया जाएगा, जिसके बाद चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा और मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जाएगा। बीडीओ ने यह भी बताया कि मतदान के लिए मतदाता सूची का विखंडन कर लिया गया है, और मतदान भयमुक्त एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है। इस संबंध में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है और सभी एआरओ एवं कोषांग के कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं