सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड में मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार की शाम मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय से रवाना किया गया। मतदान कर्मी संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर आवश्यक तैयारियों में जुट गए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी अभिनव भारती अपने सहयोगियों के साथ महाविद्यालय में मौजूद थे।
प्रारंभ में 22 पैक्सों में मतदान होना था, लेकिन पिलुवाहा पंचायत में सभी पद निर्विरोध निर्वाचित होने और महेशुआ पंचायत में सदस्यों के कोरम पूरा न होने के कारण अब 20 पैक्सों में मतदान होगा। इन 20 पैक्सों के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में 56,918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं