सुपौल। वीरपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें कुल 09 मामलों की सुनवाई की गई। इस दरबार में दो पुराने और सात नए मामलों पर सुनवाई की गई। दो मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि शेष सात मामलों के आवेदकों को अगले शनिवार को दस्तावेज और साक्ष्य के साथ पुनः बुलाया गया है।
जनता दरबार की सुनवाई दोपहर 2 बजे तक चली। इसमें बसंतपुर के सीओ हेमंत कुमार अंकुर और वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने भूमि से संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर फैसले सुनाए।
बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 6 पुराने और 3 नए मामलों की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि भूमि से संबंधित दस्तावेजों और लाए गए साक्ष्यों के आधार पर दो मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि बाकी सात मामलों के आवेदकों को अगले शनिवार को बुलाया गया है। जिन लोगों ने इस बार भाग नहीं लिया, उनके खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की जाएगी। निष्पादित मामलों में नाजो खातून और महेश्वर सादा के मामले शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं