सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 180 बोतल नेपाली शराब और एक बाइक जब्त की। यह कार्रवाई सीमा चौकी न्योर के पास सीमा स्तम्भ संख्या 229/15 के निकट पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान की गई। कागजी कार्यवाही के बाद जब्त की गई शराब को आंध्रमठ थाना को सुपुर्द कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक साहिल कुमार और अन्य जवान भी मौजूद थे।
एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी दी कि जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर कुछ सामान लेकर नेपाल से भारत की ओर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जब जवानों ने बाइक को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने बाइक छोड़कर नेपाल की ओर भागना शुरू कर दिया। इसके बाद, जवानों ने बाइक की जांच की और उसमें रखे बोरे से 180 बोतल नेपाली शराब बरामद की।
कोई टिप्पणी नहीं