सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाटों की तैयारियों का मंगलवार को नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा और सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हहिया धार पर बने मुंशी पिपराही छठ घाट, वीरपुर बसमतिया रोड स्थित छठ घाट, हवाई अड्डा से पूरब स्थित छठ घाट, एसएसबी कैंप से पूरब छठ घाट, वार्ड नंबर 13 स्थित चैती दुर्गा मंदिर के पोखर में स्थित छठ घाट समेत अन्य घाटों का जायजा लिया।
नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार ने बताया कि इस बार छठ व्रतियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए छठ घाटों की संख्या 13 से बढ़ाकर 17 कर दी गई है। सभी 17 घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। संबंधित एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
इस साल तैयार किए गए 17 छठ घाटों में वीरपुर-बसमतिया रोड के उत्तर एवं दक्षिण भाग, एसएसबी कैंप, मुंशी पिपराही, मुशहरी टोला, विश्वकर्मा चौक (वार्ड 01), रामजानकी मंदिर परिसर (वार्ड 04), मरवेता टोला (वार्ड 02), मंडल टोला, रामजानकी मंदिर के पीछे (वार्ड 02), और बंधन बैंक के सामने प्रमुख हैं।
ईओ मयंक कुमार ने कहा कि इस बार छठ पूजा के आयोजन को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं