सुपौल। निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत एक मरीज को डेमिएन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट द्वारा 16,000 रुपये का शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया गया। यह सहायता रूपा कुमारी नामक मरीज को दी गई, जो निर्मली निवासी उमेश सदा की पुत्री हैं। चिकित्सा कर्मी सुधीर पांडेय ने इस जानकारी की पुष्टि की और बताया कि यह सहयोग मरीज के बेहतर शिक्षा हेतु दिया गया है।
इस मौके पर अस्पताल में डॉ. शैलेंद्र कुमार, शंकर कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार, संजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे। डेमिएन फाउंडेशन का यह कदम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और समर्थन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं