सुपौल। भीमनगर स्थित बीएमपी 12वीं और 15वीं बटालियन मुख्यालय में बुधवार की शाम अचानक एक 16 फीट लंबा अजगर देखे जाने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महिला जवान पर हमला करने की कोशिश करने के बाद रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कैंप के पश्चिमी भाग में ड्यूटी पर तैनात महिला जवान सिमरन गुप्ता पर अजगर ने अचानक हमला किया। अजगर की फूंफकार सुनकर महिला जवान ने पलट कर देखा, तो वह तेजी से उसकी ओर बढ़ रहा था। महिला जवान ने शोर मचाया, जिससे आसपास के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और अजगर को देखा।
बीएमपी कैंप से घटना की सूचना मिलने के बाद वीरपुर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने आधे घंटे के भीतर मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा और फिर उसे कटैया पॉवर हाउस स्थित डिपो में छोड़ दिया।
वीरपुर वन कार्यालय के रेंज ऑफिसर अजय ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अजगरों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सूचना मिलने पर उनकी टीम तुरंत कार्रवाई करती है और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लेती है।
कोई टिप्पणी नहीं