- बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में पहले दिन भूगोल और भौतिकी विषय की ली गयी परीक्षा
सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र स्थित बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में शुक्रवार को 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 380 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। परीक्षा 22 से 26 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
प्रधानाध्यापक ने जानकारी दी कि परीक्षा के पहले दिन पहले पाली में भूगोल और भौतिकी विषय की परीक्षा ली गई, जबकि दूसरी पाली में गृह विज्ञान और रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से आयोजित की जा सके।
परीक्षा के दौरान विद्यालय में शिक्षक वीरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, निशा कुमारी, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, कुमारी अर्चना शर्मा, दीक्षा कुमारी, शकील उर रहमान, रोशन कुमार, दिलीप कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, संजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं