सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मल बाबा मंदिर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) को बदमाशों ने निशाना बनाया। मंगलवार की सुबह CSP संचालक हीराराल यादव जब ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि केंद्र के गेट का कुंडी और ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था, और सीसीटीवी कैमरे को प्लास्टिक टेप और रुमाल से ढका हुआ था।
संचालक ने बताया कि बदमाशों ने काउंटर से 1.25 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए, साथ ही इंवर्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चोर सीसीटीवी कैमरे से जुड़ी हार्ड डिस्क भी ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी लालबाबू यादव और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
सूचना के बाद निर्मली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं