Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, पहले दिन 116 लोगों का लिया गया सैंपल




सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत गद्दी वार्ड 10 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गद्दी हिंदी परिसर में शुक्रवार की रात नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम, स्थानीय मुखिया फनीलाल मंडल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. राम ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया और माइक्रो फाइलेरिया की दर का पता लगाना है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का पैरासाइट रात के समय में सक्रिय होता है, इसलिये यह सर्वे रात 8 बजे से 12 बजे के बीच किया जाएगा। सर्वे में 20 साल से ऊपर के लोगों के रक्त नमूने लिए जाएंगे।

प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि यह अभियान 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा, और 600 रक्त सैम्पल लेने का लक्ष्य है। पहले दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय गद्दी हिंदी में 116 लोगों का रक्त नमूना लिया गया। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, पंकज कुमार, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक अजय कुमार वर्मा, बीसीएम मो शादाब, नरेश दास, आशा अनिता देवी सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं