सुपौल। वीरपुर अनुमंडल उपकारा में बुधवार को एक विशेष मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुपौल सदर अस्पताल की चिकित्सकों की टीम ने कैदियों की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की। शिविर में एचआईवी, गुप्त रोग, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, टीबी आदि की रक्त जांच की गई।
इस शिविर में सदर अस्पताल से जिला पर्यवेक्षक बीएन झा, परामर्शी रश्मि कुमारी, एचएलपीपीटी (हिंदुस्तान लेटक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट) के सदस्य मो0 मुजाहिद हुसैन, उपकारा वीरपुर के जेलर शत्रुघ्न मंडल, जेल स्टाफ, तथा वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से एलटी उमानंद और मो0 शमशेर अली भी मौजूद थे।
शिविर के दौरान, उपकारा के सभी वार्डों से एक-एक वॉलंटीयर को प्रशिक्षित किया गया, जिन्हें संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। जिला पर्यवेक्षक बीएन झा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन जेलर शत्रुघ्न मंडल की देखरेख में किया गया था। कुल 102 कैदियों की जांच की गई, जिनमें गुप्त रोग के दो और हेपेटाइटिस सी के दो मरीज पाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं