सुपौल। छातापुर प्रखंड प्रशासन ने आवास योजना के तहत गृह निर्माण को सौ दिनों के भीतर पूरा करने के प्रयासों को तेज कर दिया है। बीडीओ एवं आवास सहायकों द्वारा लाभुकों के घर जाकर निर्माण कार्य शुरू करने की हिदायत दी जा रही है। प्रखंड कार्यालय के अनुसार 938 लाभुकों को पहली किस्त की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई थी, जिसमें से लगभग 400 लाभुकों ने प्लींथ लेवल का कार्य पूरा कर लिया है। इन लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि भी भेज दी गई है।
बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार, आवास निर्माण को लेकर मिशन हंड्रेड डेज के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रशासन तत्पर है। उन्होंने कहा कि कुछ लाभुक, जिन्होंने निर्माण सामग्री स्थल पर गिराई है, लेकिन फिर भी कार्य शुरू नहीं किया, उन्हें चेतावनी पत्र भेजा गया है। ऐसे लाभुकों के खिलाफ आवश्यक निर्णय भी लिए जा सकते हैं यदि वे निर्माण कार्य शुरू नहीं करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं