पटना। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। प्रचार के दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए हैं।
प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में अपने एक बयान में कहा, हम 2 वर्ष से पैदल चल रहे हैं, जीतने भी शिक्षक हमसे मिले है, उसने अपनी गुहार यही लगाई है कि 10 वर्ष में अगर सबसे ज्यादा किसी ने शिक्षकों को सताया है तो वह नीतीश कुमार की सरकार है। लेकिन अभी जब चुनाव होगा तो शिक्षा जो नियोजित है या प्रायोजित है, वह भूल जाएंगे। वह डाकबंगला पर उन पर लाठी चली थी, वह भूल जाएंगे। अब जाकर अभी जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर कौन नेता जी हैं, इस पर जाकर फिर नीतीश कुमार को वोट दे देंगे। फिर चुनाव के अगले दिन जब मुझसे मिलेगा तो बोलेगा ‘आवाज उठाइए हमारे लिए’। आगे प्रशांत किशोर ने कहा, जो आदमी खुद अपनी जिंदगी नहीं सुधारना चाहता है, उसका कौन भला कर सकता है?
कोई टिप्पणी नहीं