सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति को 1,10,960 भारतीय रुपये और 20,000 नेपाली रुपये के साथ पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के काठलिया निवासी 23 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है।
45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शैलेशपुर क्षेत्र में बॉर्डर पीलर संख्या 206/1 के पास स्थित चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। इस दौरान, एक व्यक्ति जो नेपाल से भारत आ रहा था, को सब इंस्पेक्टर साहिल कुमार और उनकी टीम ने संदेह के आधार पर पूछताछ और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 1,10,960 भारतीय रुपये और 20,000 नेपाली रुपये बरामद हुए, लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि फेमा एक्ट 2015 के तहत नेपाल से भारत में इतनी बड़ी राशि के भारतीय रुपये लाना अवैध है, लिहाजा रुपये जब्त कर आरोपी को कागजी कार्रवाई के बाद भीमनगर कस्टम कार्यालय सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं