सुपौल। समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा उनके कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपील के तहत कुल 09 वादों की सुनवाई की गई। इस सुनवाई में अंचल अधिकारी किशनपुर और छातापुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए। जबकि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल राघोपुर के राजस्व पदाधिकारी भी कार्यालय वेश्म में उपस्थित थे।
सुनवाई के दौरान कुल 07 वादों का निष्पादन किया गया। जबकि 02 वादों में अगली तिथि निर्धारित की गई। इस अवसर पर प्रधान सहायक जिला विधि शाखा सुपौल और संबंधित अपीलार्थी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और लोक शिकायत निवारण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं