सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी थाना पुलिस ने चरणै पंचायत के वार्ड संख्या आठ में छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम सुशील सरदार बताया गया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार, सूचना सत्यापन के बाद पुलिस बल के साथ वार्ड संख्या आठ पहुंचे और वहां एक घर की तलाशी ली। इस दौरान 5 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई और तस्कर सुशील सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ थाना कांड संख्या 92/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया। यह कार्रवाई शराब तस्करी को रोकने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं