सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों में खेल प्रतिभाओं के विकास के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है।
इस दिशा में पिपरा के सात पंचायतों में जमीन चिन्हित की जा चुकी है। बुधवार को पथरा उत्तर पंचायत में कैलाशपुरी मेला की जमीन का निरीक्षण किया गया, जो हाल ही में अतिक्रमण मुक्त हुई है। खेल मैदान बनाने के लिए मेला समिति की सहमति आवश्यक है। मेला सचिव सुनील कुमार ने विकासात्मक कार्यों के लिए समिति की तैयारियों का आश्वासन दिया और बताया कि जल्द ही समिति की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा।
प्रभात कुमार झा ने कहा कि खेल मैदान के निर्माण से बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं