Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : महात्‍मा गांधी के आदर्शों से सीख लेकर राष्‍ट्र के निर्माण में सहयोग करें स्‍वयंसेवक : प्राचार्य


.
 सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती एवं "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2024 के अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव द्वारा चयनित ग्राम नगर परिषद लतौना उत्तर वार्ड नंबर 20, मुसहरी टोला त्रिवेणीगंज में जयंती के साथ सांप्रदायिक सौहार्द विषयक कार्यक्रम,स्वच्छता रैली, स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राध्यापक गण-शिक्षकेतर कर्मचारीगण, चयनित ग्राम के व्यक्ति एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किए। 
     

     प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद  ने बताये कि अहिंसा के पथ पर चलकर हमारे देश को आजादी दिलाने में गांधी जी का अहम भूमिका है। उन्होंने संपूर्ण संसार को अहिंसा का संदेश दिए, इसलिए गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में संपूर्ण संसार में मनाया जाता है।उन्होंने हमें"सादा जीवन उच्च विचार"का सीख दिए।उनके आदर्शों से प्रेरित गांधी दर्शन उच्च शिक्षा जगत में आदरणीय है। गांधी जी भारत को स्वच्छ भारत के रूप में देखना चाहते थे।एनएसएस स्वयंसेवकों सहित समाज के लोगों को उनके आदर्शों से सीख लेकर स्वच्छता के प्रति ध्यान देकर बेहतर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
            एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर विद्यानंद यादव ने बताया कि गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था।उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था।उनका जीवन आदर्शों से भरा था।उन्होंने लोगों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऐसी सीख दिए जो अमीट है।उनका कहना था कि जहां प्रेम है वही सुख है।अगर आप दूसरों को बदलना चाहते हैं तो,आपको खुद बदलना होगा।आप विकास चाहते हैं तो, आपको भीड़ से अलग होना होगा।अगर आप जीना चाहते हैं,तो आपको सोचना होगा कि आप कल ही मरने वाले हैं। संतुष्टि प्रयासों से मिलती है।सोना चांदी धन नहीं अपितु,स्वास्थ्य ही धन है।उनके जीवन के आदर्शों से प्रेरित होकर रविंद्र नाथ टैगोर ने उन्हें बापू की उपाधि दी।जिसे हम आज राष्ट्रपिता के रूप में जानते हैं।वे स्वच्छ और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहे।उनके स्वच्छता का मंत्र जन कल्याण हेतु वरदान साबित हो रहा है।राष्ट्र के विकास हेतु विभिन्न जाति, धर्म, संप्रदाय के बंधन से अलग हटकर सांप्रदायिक सौहार्द हेतु उन्होंने बताया कि"अल्लाह ईश्वर तेरे नाम,सबको सन्मति दे भगवान"।बेहतर राष्ट्र निर्माण हेतु स्वयं सेवकों को गांधीजी के सांप्रदायिक सौहार्द को ग्रहण करना चाहिए तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर लोगों को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण जीवन जीना चाहिए।
     गांधी जयंती के अवसर पर 17 सितंबर से 2अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत चलने वाली स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थल मेला ग्राउंड त्रिवेणीगंज एवं चयनित ग्राम नगर परिषद लतौना उत्तर,वार्ड नंबर 20, मुसहरी टोला,त्रिवेणीगंज एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम,मेला ग्राउंड त्रिवेणीगंज में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।प्राचार्य महोदय द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का समापन किया गया।
         कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो.अशोक कुमार,प्रो अरुण कुमार,द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर कुमारी पूनम,तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफ़ेसर शंभू यादव, कम्युनिटी कॉलेज के सोनू स्नेहिल तथा अन्य एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण सुरेंद्र कुमार,गगन कुमार,दिग्दर्शन,दिलीप दिवाकर,रंजन कुमार,बालेश्वर यादव तथा अन्य एवं एनएसएस के स्वयंसेवक शिल्पी ज्योति, लवली कुमारी, चुनचुन कुमारी, रोशन राज, सुप्रिया भारती, दीक्षा कुमारी, प्रजक्ता कुमारी राई,नीतीश कुमार, उजाला राई,नेहा कुमारी, आशुतोष कुमार, प्रभात रंजन, अर्जुन कुमार, आकांक्षा, सोनी कुमारी, अजय कुमार, अभिजीत कुमार,रंजीत कुमार ,अश्वनी कुमार, प्रिंसी कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, कल्पना कुमारी, चांदनी कुमारी, काजल कुमारी, रुबी कुमारी, काजल कुमारी, आएशा प्रवीण, अदा फरहीन, खुशबू कुमारी, शोभा कुमारी, नीतू कुमारी, अंजली कुमारी, प्रिया राज,प्रियंका कुमारी,रणजीत सिंह, भगत,अजय कुमार,अनुपम कुमार,नीतू कुमारी,शुभम कुमार, मनीषा कुमारी,पूजा कुमारी, विनीका शर्मा,काजल कुमारी,रिया कुमारी,पूजा कुमारी तथा अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं