Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुधाकर द्वारा टी०बी० रोगियों को दिया गया फूड बास्‍केट



पटना। न्‍यू गार्डियनर अस्‍पताल पटना के प्रांगण में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्‍त भारत अभियान के तहत चिह्नित टी.बी. रोगियों को संविधान सभा के प्रथम अध्‍यक्ष सह  आधुनिक बिहार के निर्माता डॉ सच्चिदानंद सिन्‍हा, रचना चक्र के संयोजक भाई सुधाकर द्वारा पोषाहार (फूड बास्‍केट) 05 टीबी रोगियों को दिया गया। 

इस फूड बास्‍केट में तीन किलो चावल, तीन किलो आंटा, एक किलो चना, आधा किलो तेल, एक किलो सोयाबीन, आधा किलो हरा मूंग सहित 30 अंडे शामिल थे। बताया गया क‍ि यह फूड बास्‍केट 06 माह तक प्रत्‍येक माह 24 तारीख को भाई सुधाकर के द्वारा प्रदान किया जायेगा। पीएमटीबीएमबीए के तहत निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत होकर निक्षय मित्र बनने के उपरांत ही ऐसे फूड बास्‍केट कोई भी दे सकता है। 

विदित हो कि भाई सुधाकर एक जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो बिहार में बाढ़ पीड़ितों एवं अन्‍य प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों के बीच राहत सामग्री अपने स्‍तर से वितरित करते रहे हैं। आये दिन गरीबों को आर्थिक, सामाजिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य में आर्थिक रूप से सहायता करते हैं।

भाई सुधाकर ने अपने संबोधन में कहा क‍ि छह पर्व के बाद अन्‍य टीबी रोगियों को भी फूड बास्‍केट प्रदान करेंगे। इस समारोह में गार्डिनर अस्‍पताल के अध्‍यक्ष मनोज कुमार सिन्‍हा, डीटीओ रजनीश चौधरी, राजेश रंजन श्रीवास्‍तव, मनोज कुमार, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी अनिल कुमार, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे। 




कोई टिप्पणी नहीं