सुपौल। बसंतपुर ई किसान भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने की। बैठक में किसानों से रबी मौसम में लगने वाले फसल जैसे गेहूं, मसूर, मक्का, सरसों आदि की खेती के बारे में चर्चा की।
वहीं किसानों को बिहार सरकार द्वारा अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के लिये बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के पोर्टल पर आवेदन करने को कहा। वहीं इसी क्रम में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय फसल कटनी प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दुर्गा दत्त झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी प्रयोगकर्ता मौजूद थे।
किसानों को बताया कि किसी भी प्रकार कि समस्या होने पर प्रखंड संख्यायिकी पदाधिकारी से संपर्क करें। मौके पर क़ृषि समन्वयक राजीव रंजन, धर्मेंद्र कुमार, एटीएम सुरेन्द्र सिंह, सोनू कुमार, किसान सलाहकार राजेश कुमार, सतीश कुमार, पवन कुमार यादव, सत्येंद्र नारायण झा, मनोज कुमार मनीष, भोला कुमार राम, किसान राजकुमार मेहता, सुरेन्द्र कुमार मेहता के साथ दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं