सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हुई। विधायक रामविलास कामत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि आज बिहार भर में 22-24 घंटे बिजली मिल रही है। वरीय प्रबंधक राजस्व दीपक कुमार ने कहा कि कोशी प्रमंडल में 50 हजार से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। शहरी क्षेत्रों में लगभग 60 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापित हैं।
बताया कि नेगेटिव बैलेंस रहने पर सुबह 10 बजे से 01 बजे तक ही लाइन कटेगी, रविवार एवं अवकाश के दिन लाइन नहीं कटती है, स्मार्ट मीटर में नेट मीटर की सुविधा है, जिससे उपभोक्ता सोलर पैनल लगवा कर ऊर्जा उत्पादन कर सकते हैं, अभी 01 किलोवाट पर 30 हजार की सब्सिडी के साथ 3 किलोवाट तक अधिकतम 78 हजार की सब्सिडी है इस अवसर पर सहायक अभियंता आकाश कुमार, आई टी मैनेजर प्रभात कुमार, जेईई मनोज कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं