सुपौल। हजारी प्लस टू स्कूल गौरवगढ़ में सोमवार को दीपोत्सव के अवसर पर वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल में वरीय शिक्षक अनिल कुमार यादव, अंजली सुमन, और नवीन ज्योति कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता में ग्रुप बी की प्रतिभागी अनु प्रिया, मेहविश प्रवीण, सोनी कुमारी और अंशु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ग्रुप ए की शाहाना प्रवीण, तारा कुमारी, खुशबू कुमारी, संध्या कुमारी और सोनी कुमारी रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर ग्रुप सी की मनीषा कुमारी, शैलज कुमारी, गुलशन खातून, आसमा प्रवीण, रौशनी प्रवीण, सावन कुमारी, अनु आनंद और संध्या कुमारी का नाम रहा।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन शिल्पकला शिक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में हुआ, जबकि जिला मीडिया प्रभारी मो समी उल्लाह अशरफी की देख-रेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर नंदलाल पासवान, शंभू मंडल, शंकर कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार, गणेश कुमार, हरिलाल कामत सहित कई अन्य ने सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं