सुपौल। निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (श्रम संसाधन विभाग) पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सुपौल द्वारा संयुक्त श्रम भवन परिसर में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 का आयोजन किया गया।
इस मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, उप निदेशक (नियोजन) कोशी प्रमंडल निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन) भरतजी राम, और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है, और यह मेला इसका उदाहरण है।
इस मेले में 13 नियोजकों ने भाग लिया, और 1419 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया। नियोजन इकाई ने 457 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया। जीएसए फाउंडेशन द्वारा 5 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे 12 अभ्यर्थियों को स्टडी किट दी गई, और 5 अभ्यर्थियों को केवाईपी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र मिला।
मेला में उपस्थित अभ्यर्थियों को जिला नियोजन पदाधिकारी ने नियोजन और कौशल विकास के विषय में मार्गदर्शन किया। इसके अलावा, बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं