सुपौल। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवाराम पंचायत अंतर्गत तुलसीपट्टी वार्ड नंबर 13 जाने वाली कच्ची सड़क के समीप 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सुबह 06 बजे की बतायी जा रही है। जानकारी मुताबिक चैनपुर फीडर से तुलसीपट्टी वार्ड नंबर 13 पूर्वी बस्ती जाने वाली कृषि लाइन के 11 हजार हाइटेंशन तार का इंसुलेटर ब्रस्ट कर गया था। जिसके कारण पूरे खंभे में करंट फैल गयी।
चैनपुर निवासी मालिक झा अपना भैंस चराने गया था। इसी क्रम में भैंस बिजली खंभे से स्पर्श कर किया। जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक लाइन मैन आंधी या बारिश के बाद फीडर सबका पेट्रोलिंग नहीं करता है और ना ही बिजली विभाग के अधिकारी रख-रखाव की जिम्मेदारी तय करता है। मवेशी मालिक ने बिजली विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।इस बाबत बिजली आपूर्ति विभाग वीरपुर के जेई दीपक कुमार ने बताया कि रात में आई हवा और बारिश से इंसुलेटर ब्रस्ट कर गया होगा। इस वजह से ऐसा हुआ होगा। मवेशी डॉक्टर के रिपोर्ट में करंट से मवेशी की मौत होने पर उचित लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं