Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : व्यापार मंडल सहयोग समिति की आमसभा में नए गोदाम निर्माण और धान अधिप्राप्ति पर हुई चर्चा



सुपौल। किशनपुर व्यापार मंडल सहयोग समिति की आमसभा बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गत आमसभा की संपुष्टि, लाभांश वितरण, सामाजिक अंकेक्षण, धान अधिप्राप्ति और नया गोदाम निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।

अध्यक्ष नरेश मिश्रा ने बताया कि उनके कार्यकाल में गोदाम के प्रांगण में मिट्टी भराई, शौचालय और बाउंड्री निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि 01 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी और इस बार 15 हजार क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।

बैठक में विजय कुमार यादव को व्यापार मंडल के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया, जिस पर सदस्यों ने ताली बजाकर सहमति व्यक्त की। पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, रामचंद्र यादव, लाल यादव, सुरेश साह, संजीव चौधरी, बागेश्वर कामत, इंद्रकांत झा, बिंदी कामत, सुधीर झा, राम अवतार यादव और मो अब्दुल्ला समेत कई सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे। व्यापार मंडल प्रबंधक कमलेश कुमार राय ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सदस्यों को सुनाई, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने सहमति प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं