सुपौल। राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास निर्मली के सुरक्षा गार्ड्स एवं सफाईकर्मियों द्वारा मंगलवार को छात्रावास परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड सुशील कुमार, जीवन कुमार सिंह, उपेंद्र सदा, संतोष कुमार साह आदि का कहना था कि आउटसोर्सिंग के तहत राजकीय कल्याण छात्रावास निर्मली में सुरक्षा गार्ड व सफाईकर्मी के रूप में तैनात हैं। पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। जबकि कल्याण विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
इधर दिवाली व लोकआस्था का पर्व छठ पूजा भी है और हाथ खाली है। कहा कि उनलोगों को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय से भी कम भुगतान किया जाता है। ऊपर से ससमय वेतन नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में जहां दुर्गा पूजा जैसे त्योहार में भी वेतन नहीं मिलने के कारण घरों में मायूसी छायी रही। अब दिवाली और छठ पर्व में भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा छायी हुई है।
राजकीय कल्याण छात्रावास के जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान ने बताया कि सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मी के ससमय वेतन नहीं मिलने की सूचना संबंधित पदाधिकारी को दे दी गई है। जल्द ही वेतन भुगतान करवायी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं