सुपौल। आगामी दीपावली, काली पूजा और आस्था के पर्व छठ को लेकर कुनौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी विक्रम प्रसाद सिंह ने की।
बैठक में अंचलाधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित सभी लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान अपने बच्चों और खुद के प्रति सावधान रहना आवश्यक है। काली पूजा और छठ पर्व में विशेष सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया गया।
इस संबंध में संवेदनशील स्थलों के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। डगमारा में काली पूजा के लिए एसबीआई के प्रवीण कुमार और डगमारा चौक काली मंदिर के पास रामकुमार चौपाल को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाया जा सके।
थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने भी सभी से अपील की कि किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें और शांति बनाए रखें। बैठक में कमलपुर सरपंच अमर झा, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, शकील अहमद, अनिता देवी, हेमनारायण मेहता, मोहन, एएसआई राम साहेब, महादेव जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और थाना स्टाफ उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य पर्वों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का वातावरण तैयार करना था।
कोई टिप्पणी नहीं