सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा मेले को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने की। बीडीओ अविनव भारती ने सभी से अपील की कि पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करने का भी अनुरोध किया और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी। अगर कहीं कोई अप्रिय घटना हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करने की बात कही।
थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने काली पूजा और छठ पर्व को शांति से मनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि यदि मेला या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तो उन्हें अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि छठ पर्व के दौरान चिन्हित घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। नगर परिषद क्षेत्र के घाटों की साफ-सफाई नप प्रशासन द्वारा और प्रखंड के घाटों की सफाई पंचायत स्तर पर की जाएगी। घाटों की गहराई के लिए बरेटेकिंग की जाएगी और रास्तों को समतल किया जाएगा। सोशल मीडिया पर प्रशासन की निगरानी भी रखी जाएगी। बैठक में प्रो अशोक कुमार, जय नारायण यादव, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, विवेक राज चौधरी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं