- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उमंग 2024 का हुआ आयोजन
सुपौल। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघोपुर में उमंग 2024 के दूसरे दिन शुक्रवार को करजाईन मध्य विद्यालय के मैदान पर क्रिकेट का पहला मुकाबला डिजिटल डायनामाइट इलेक्ट्रॉनिक्स तथा माइटी मैकेनिकल के बीच हुआ। जिसमें माइटी मैकेनिकल तीन रन से विजय हासिल की। वहीं दूसरे मैच में डिजिटल डायनामाइट तथा थंडरबोल्ट इलेक्ट्रिकल के बीच हुए मुकाबले में थंडरबोल्ट इलेक्ट्रिकल जीत हासिल की।
इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में शतरंज, कैरम और टेबुल टेनिस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। शतरंज के मुकाबले में सिविल ब्रांच के सुशांत कुमार झा, मैकेनिकल के सूरज तथा सिविल ब्रांच की अमृता ने जीत हासिल की। टेबुल टेनिस में सिविल ब्रांच की नरगिस तथा मेघा ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। इस दौरान उद्घोषक की भूमिका आनंद कुमार व रौनक ने निभाई।
इससे पूर्व महोत्सव का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक ने लड़कियों के बैडमिंटन कोर्ट तथा वॉलीबॉल मुकाबला का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो अजय कुमार सिंह, प्रो कमल प्रसाद यादव, चंदन कुमार मेहता, सुनील कुमार मेहता, बिनोद कुमार मेहता, रामदयाल शर्मा सहित कॉलेज के सभी विभागों के प्रोफेसर व छात्र- छात्रा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं