Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लायंस क्लब ने सदर अस्पताल में लाइलाज मरीज़ों के बीच वितरण किया सामग्री

 

सुपौल। लायंस क्लब सुपौल के सदस्यों ने सोमवार को सदर अस्पताल के मीटिंग हॉल में अति गंभीर और लाइलाज बीमारियों से ग्रसित मरीज़ों के बीच समय बिताया और सर्दी तथा पर्व को ध्यान में रखते हुए उपयोगी सामग्री का वितरण किया। इस सामग्री में बाल्टी, कंबल, दैनिक उपयोग की चीज़ें और पौष्टिक आहार शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर, ज़िला विधिक प्राधिकार के सचिव हेमंत कुमार, मेजर डॉ. शशी भूषण, डॉ. कन्हैया सिंह और लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। लायंस क्लब के अध्यक्ष भरत कुमार झा ने कहा कि उनकी संस्था जरूरतमंदों के लिए ऐसे आयोजन करती रहती है। सचिव डॉ. आरके यादव ने भविष्य में भी मदद करने का आश्वासन दिया।

लायंस क्लब इंटरनेशनल के ज़ोनल चेयर पर्सन धर्मेन्द्र सिंह पप्पू ने कहा कि इस वर्ष दीपावली की शुरुआत इन लोगों के बीच कर उन्हें सहायता प्रदान करना भावुक अनुभव है। चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. ओपी अमन ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के सदस्यों डॉ. आलोक कुमार, बैद्यनाथ चौधरी, मुकेश जैन, उमाशंकर, सुनील संथालिया, डॉ. रागिनी, रौशन आनंद और अन्य सदस्यों ने योगदान दिया। मंच संचालन वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी बंधु झा ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं