Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सत्‍य और अहिंसा के पुजारी थे महात्‍मा गांधी, आजादी की लड़ी लड़ाईयां

  • राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने मनाया महात्मा का गांधी जयंती समारोह 


सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र के हरि कीर्तन भवन में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गांधी जी के जीवन और उनके आदर्शों पर चर्चा की गई। श्री चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने अपना सारा जीवन देश को समर्पित कर दिया। उन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और दलित-पिछड़े वर्गों को सम्मान दिलाने का कार्य किया।

उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश में उच्च-नीच और जातिवाद व्यवस्था चरम सीमा पर है, तब गांधी जी की शिक्षाएं हमें याद आती हैं। उन्होंने गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भगवान चौधरी, श्याम पोद्दार, जयप्रकाश चौधरी, कन्हैया चौधरी, अमरेंद्र शाह, शंभू भगत, मनोज दास, पप्पू चौधरी, ललिता जायसवाल, अमरेंद्र साह, संतोष चौधरी, विष्णु साह, शरद कुमार मोहनका, राजेश मोहंका, सूर्य नारायण चौधरी, राधे चौधरी, शंभू चौधरी, राम कुमार चौधरी, श्रीमती कमला चंद्रा, उमेद जैन, अधिवक्ता गणेश चौधरी, जयनंदन चौधरी, काजू चौधरी, विकास चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं