- संतोष को अध्यक्ष, ललन को सचिव एवं विशेश्वर को बनाया गया कोषाध्यक्ष
सुपौल। गांधी मैदान स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में रविवार को मैत्री और टीकाकर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी प्रखंडों के मैत्री एवं टीकाकर्मी उपस्थित हुए।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें एफएमडी, पीपीआर, बुसेलोसिस, एलएनडी और इयर टेग भुगतान की मांग की गई। इसके अलावा, निजी पशु टीकाकर्मियों को पशु अस्पताल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने, उचित मासिक मानदेय देने, और नियमित वेतन की व्यवस्था की मांग की गई। टीकाकर्मियों और मैत्री के लिए 20 लाख रुपये और तुरंत 2 लाख रुपये की सहायता की मांग भी उठाई गई। साथ ही, प्रत्येक पंचायत में नए टीकाकर्मियों और मैत्री की नियुक्ति की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक के दौरान मैत्री एवं टीकाकर्मी संघ का गठन किया गया, जिसमें संतोष कुमार यादव को अध्यक्ष, ललन कुमार को सचिव, और विशेश्वर कुमार साह को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में राहुल कुमार भारती, श्रवण कुमार, बबलू कुमार, संतोष कुमार, ब्रह्मदेव यादव, आशीष कुमार, राजेश कुमार अन्य सदस्य शामिल थे, जिन्होंने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं