Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल में अरुण तीसरे जलविद्युत परियोजना के टिपर दुर्घटना में दो भारतीय मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल






अररिया। जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कोशी प्रदेश अंतर्गत संखुवासभा जिले के मकालु गाँव पालिका -5 के फ्याक्सिन्दा में अरुण तीसरे जलबिधुत परियोजना में काम कर रहे दो भारतीय मजदूर की मौत टिपर दुर्घटना में हो गयी। वहीं दो गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए धरान स्थित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान भेजा गया। संखुवासभा जिला पुलिस के डीएसपी दक्षकुमार बस्नेत के अनुसार अरुण तीसरे जलविद्युत परियोजना के डेम साईड में काम कर वापस आ रहे मजदूर कंपनी के भारतीय नंबर के टिपर संख्या एचपी 11–4933 सड़क से 50 मिटर नीचे गिरा था। इस दुर्घटना में टिपर चालक भारतीय नागरिक 57 वर्षीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह व टिपर में सवार भारतीय नागरिक 29 वर्षीय सारुक महमद की मौत हो गयी। 

डीएसपी बस्नेत के अनुसार दोनों की मौत इलाज के क्रम में जिला अस्पताल खाँदबारी में गुरुवार की सुबह हुई है। वहीं दुर्घटना में घायल भारतीय नागरिक उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय योगेन्द्र पाल व बिहार निवासी 40 वर्षीय ईश्वर पासवान गंभीर रूप से घायल है। इनको इलाज के लिए बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान धरान रेफर किया गया है। डीएसपी ने बताया क‍ि दुर्गम स्थल में  दुर्घटना होने के कारण उद्धार में काफी समय लगा था । घटनास्थल जिला मुख्यालय खाँदबारी से करीब 56 किलोमीटर उत्तर में हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं