Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : दुर्गा पूजा के मेला में अश्‍लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई





सुपौल। आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सफल बनाने को लेकर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ भपटियाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा में सभी कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडाल व मेला में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मेला में अश्लील गाने बजाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी तथा नर्तकी डांस पर रोक लगाई गई है। दुर्गा पूजा अर्चना को लेकर असामाजिक तत्वों और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अधिकारियों ने मेला कमेटी को मेला में बाइक स्टैंड लगाने की बात कही। ताकि सड़कों पर भीड़ नहीं लगे। कहा क‍ि पूजा पंडाल एवं मेला में मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कठिनाईयां नहीं हो। मौके पर विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार मोदी, मो शरीफुला, एसआई आकाश आनंद, संजना कुमारी, मुकुल आजाद, जेपी सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं