सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मलाढ पहुंचे, जहां उनका हेलीकॉप्टर मलाढ पैक्स परिसर स्थित हेलीपेड पर 11:14 बजे उतरा। जल संसाधन मंत्र...
सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मलाढ पहुंचे, जहां उनका हेलीकॉप्टर मलाढ पैक्स परिसर स्थित हेलीपेड पर 11:14 बजे उतरा। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी उनके साथ थे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और पिपरा विधायक रामविलास कामत ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े और 11:19 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए सड़क मार्ग से निकल गए।
हालांकि, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का गुलदस्ता उनके हाथों में ही धरा रह गया और वे मुख्यमंत्री के काफिले में साथ चलने के बजाय पीछे छूट गए। एनडीए कार्यकर्ताओं के स्वागत की तैयारी धरी रह गई, जिससे उनके पल्ले भी मायूसी हाथ लगी।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हैलीपेड के आस पास प्रशासनिक सख्ती दिखी, जहां एसपी शैशव यादव ने बिना पास वाले को दूर किया और पास देखकर अंदर जाने दिया। एसएसजी और पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाले रखा, और हेलीपैड के आसपास की छतों पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती थी।
कोई टिप्पणी नहीं